मुंबई: यहां की एक विशेष अदालत ने भगोड़े गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम और उसके सहयोगियों की गतिविधियों से जुड़े धन शोधन जांच मामले में महाराष्ट्र के अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री नवाब मलिक की प्रवर्तन निदेशालय (ED) हिरासत गुरुवार को सात मार्च तक बढ़ा दी.
मलिक को दक्षिण मुंबई स्थित ईडी के कार्यालय में लगभग पांच घंटे तक चली पूछताछ के बाद गत 23 फरवरी को गिरफ्तार किया गया था. उनकी शुरुआती हिरासत अवधि खत्म होने के बाद गुरुवार को उन्हें न्यायाधीश आर. एन. रोकाडे की विशेष अदालत के समक्ष पेश किया गया था. अदालत ने मामले में आगे की जांच के लिये उनकी हिरासत सात मार्च तक के लिए बढ़ा दी. अदालत ने कहा कि इस तथ्य को ध्यान में रखते हुए कि आरोपी 25 से 28 फरवरी (अपनी पिछली ईडी हिरासत के दौरान) अस्पताल में था और जांच के दौरान नए तथ्य भी सामने आए हैं.
इसलिए आरोपी को हिरासत में भेजा जा रहा है. ईडी का मामला दाऊद इब्राहिम और अन्य के खिलाफ हाल में राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) द्वारा दर्ज प्राथमिकी पर आधारित है. एनआईए ने गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) की धाराओं के तहत आपराधिक शिकायत दर्ज की थी. सोर्स- भाषा