जयपुर: प्रदेश में एक बार फिर से मानसून के सक्रिय होने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार वायुमंडल के निचले स्तर में मानसूनी हवाओं और ऊपरी सतह में पश्चिमी विक्षोभ के आपस में इंटरेक्शन के कारण अगले 36 घंटों के दौरान राज्य के कई जिलों में मेघगर्जन के साथ तेज बारिश की संभावना है. प्रदेश के कुछ जिलों में भारी बारिश भी हो सकती है.
विधायक दल की बैठक में बोले मुख्यमंत्री गहलोत, कहा- चट्टान की तरह खड़े रहे, विजय आपकी होगी
आज 8 जिलों में भारी बारिश के आसार:
मौसम विभाग के अनुसार आज 8 जिलों में कहीं कहीं भारी बारिश को सकती है. इन जिलों में अलवर, भरतपुर, झुंझुनूं, धौलपुर, दौसा, करौली, श्रीगंगानगर और हनुमानगढ जिले में कहीं कहीं भारी बारिश की संभावना है. साथ ही मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के 16 जिलों में आज मेघगर्जन के साथ बारिश हो सकती है.
अफगानिस्तान को लेकर भारत का बड़ा फैसला, प्रताड़ित सिखों-हिंदुओं को वापस लाया जाएगा
हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना:
मौसम विभाग ने बताया कि अलवर, भरतपुर, बारां, धौलपुर, दौसा, करौली, झालावाड, जयपुर, झुंझुनूं, सीकर, सवाईमाधोपुर, चूरू, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ, नागौर और बीकानेर जिले में मेघ गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है.