नई दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने रविवार को कहा कि 15-18 आयु वर्ग के 70 प्रतिशत से अधिक किशोरों को अब तक कोविड-19 रोधी टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है.
उन्होंने इस आयु वर्ग के उन सभी लोगों से भी अपील की जो टीकाकरण के लिए पात्र हैं कि वे जल्द से जल्द टीका लगवाएं. मांडविया ने कहा कि युवा भारत दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान को और मजबूत कर रहा है और 15-18 आयु वर्ग के हमारे 70 प्रतिशत से अधिक युवाओं ने कोविड-19 रोधी टीके की पहली खुराक प्राप्त कर ली है.’’
Young India further strengthening the world's largest vaccination drive👦🏻👧🏻
— Dr Mansukh Mandaviya (@mansukhmandviya) February 13, 2022
Over 70% of our youngsters between 15-18 age group have received their 1st dose of #COVID19 vaccine.
I appeal to all eligible young friends to get vaccinated at the earliest.#SabkoVaccineMuftVaccine pic.twitter.com/hgpmrYeNW8
उन्होंने कहा कि मैं सभी पात्र युवा मित्रों से अपील करता हूं कि वे जल्द से जल्द टीका लगवाएं. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों से पता चलता है कि 15 से 18 आयु वर्ग के 1.47 करोड़ से अधिक लाभार्थियों का पूर्ण टीकाकरण हो चुका हैं. देशभर में तीन जनवरी से 15 से 18 साल के बच्चों का टीकाकरण शुरू हुआ था. सोर्स- भाषा