पालघर: महाराष्ट्र के पालघर जिले में जावहर के एक सरकारी अस्पताल से हैरान कर देने का मामला सामने आया है. असल में अस्पताल में जुड़वा बच्चे को जन्म देने के कुछ दिन बाद 32 वर्षीय एक महिला अस्पताल से लापता हो गई है जिसके अस्पताल में हंगामा मच गया है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना पतंगशाह कॉटेज अस्पताल की है, जहां महिला प्रसव के बाद लापता हो गई है, जिसकी किसी को भी कोई जानकारी नहीं है.
जावहर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया है कि दहानु के महालक्ष्मी की रहने वाली महिला ने छह अक्टूबर को जुड़वा बच्चों को जन्म दिया है. इसके बाद वह 10 अक्टूबर रात 10 बजे के आसपास लापता हो गई है. महिला के परिवार के सदस्यों ने गुमशुदगी के संबंध में शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने बताया कि पुलिस महिला की तलाश में जुटी है. फिलहाल जांच जारी है मगर कुछ कहा नहीं जा सकता है. (सोर्स-भाषा)