बरेली: जिले में बीती रात पति-पत्नी के बीच हुए झगड़े में एक मां ने अपने दो मासूम बच्चों की गला घोंटकर हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस अधीक्षक (देहात) राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि घटना बरेली जिले के भुता थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव मठकापुर में हुई. उन्होंने कहा कि बच्चे के पिता ने इसकी सूचना पुलिस को दी. उन्होंने दर्ज मामले के आधार पर बताया कि गुरुवार देर रात बंटू गंगवार और उसकी पत्नी जयंती के बीच झगड़ा हो गया तथा इस दौरान बंटू ने पत्नी से मारपीट की.
उन्होंने कहा कि इसके बाद गुस्से में आई जयंती ने अपने दो साल के बेटे बालकृष्ण और छह माह की बेटी कोमल की गला दबाकर हत्या कर दी. पुलिस ने बच्चों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिए हैं और मामले में आगे की जांच शुरू कर दी है. सोर्स- भाषा