मुंबईः देश के सबसे बड़े उद्योगपति के घर के बाहर विस्फोटक से भरा एक वाहन पाए जाने के बाद हड़कंप मच गया है. जिसके बाद मामले मकी प्राथमिकी दर्ज की गई है. इस बात की जानकारी वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने दी है. गौरतलब है कि अंबानी का घर दक्षिणी मुंबई में है. हालांकि इस मामले के पीछे किसका हाथ है ये ्भी तक पता नहीं लग पाया है.
कार में थी जिलेटिन की छड़े
रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष मुकेश अंबानी के आवास एंटीलिया के निकट कार्मिकल रोड पर बृहस्पतिवार को एक वाहन खड़ा था जिसमें जिलेटिन की 20 छड़ें थी. मुंबई पुलिस के प्रवक्ता ने बताया है कि गामदेवी पुलिस थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. उन्होंने बताया है कि पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की अनेक धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.
राज्य गृह मंत्री ने ट्वीट कर दी जानकारी
मुंबई में उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर से कुछ दूर स्कार्पियो कार में जिलेटिन विस्फोटक के बीस छड़ पाए गए। इस घटना की जांच मुंबई क्राइम ब्रांच पुलिस कर रही है और जल्द ही सच्चाई सामने आ जाएगी। pic.twitter.com/UnKUflWbOB
— ANIL DESHMUKH (@AnilDeshmukhNCP) February 25, 2021
Twenty gelatin explosives sticks were found in a Scorpio car in the vicinity of industrialist Mukesh Ambani’s residence in Mumbai. The Mumbai Crime Branch police is investigating the matter and the findings will be out soon.
— ANIL DESHMUKH (@AnilDeshmukhNCP) February 25, 2021
पुलिस ने बताया है कि वाहन के नंबर प्लेट पर जो पंजीकरण नंबर है वह अंबानी की सुरक्षा में लगी एक एसयूवी के ही समान है. उन्होंने बताया है कि कार के अंदर से एक पत्र भी मिला है. महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने ट्वीट किया है कि मुंबई में उद्योगपति मुकेश अंबानी के आवास के निकट एक स्कॉर्पियो वैन में जिलेटिन की 20 छड़ें मिली हैं. मुंबई पुलिस की अपराध शाखा मामले की जांच कर रही है और जल्द ही जांच के नतीजे सामने आ जाएंगे.