ठाणे: (महाराष्ट्र) मुंबई के तुर्भे एमआईडीसी इलाके में एक शोरूम में भीषण आग लगने से बीएमडब्ल्यू की कम से कम 40 कार खाक हो गईं. दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी और बताया कि हादसे में किसी के हताहत होने की अभी कोई खबर नहीं है.
दमकल की 10 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया :
एमआईडीसी दमकल सेवा के प्रमुख दमकल अधिकारी आरबी पाटिल ने बताया कि मंगलवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे बीएमडब्ल्यू के शोरूम में आग लग गई, जिससे वहां खड़ी कई कार खाक हो गईं. उन्होंने बताया कि दमकल की 10 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया था और आग पर मंगलवार दोपहर करीब एक बजे काबू पाया गया. सोर्स- भाषा