ठाणे: महाराष्ट्र के ठाणे जिले से एक बेहद ही शर्मनाक घटना सामने आ रही है, जहां प्रेम संबंध में नाकाम रहने पर युवती की गोली मारकर हत्या करने के आरोपी 21 वर्षीय युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी है. गौरतलब है कि घटना रविवार-सोमवार की रात कल्याण के सापरदे गांव में एक विवाह-समारोह के दौरान हुई थी.
सिरफिरे आशिक को था लड़की के चरित्र पर शक
पुलिस उपायुक्त विवेक पंसारे ने सोमवार को पत्रकारों को बताया है कि आरोपी ने अज्ञात लोगों पर लूटपाट के प्रयास का दावा कर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की है. आरोपी युवती से प्रेम करता था लेकिन उसे शक था कि युवती का किसी और व्यक्ति से प्रेम संबंध चल रहा है. युवती को सबक सिखाने के इरादे से वह सापरदे गांव में विवाह समारोह में गया, जहां पीड़ित भी मौजूद थी.
आरोपी की मां भी हुई हादसे का शिकार
अधिकारी ने बताया है कि उसने गोली चलाई थी जिससे युवती की मौत हो गई है. इतना ही नहीं युवक की मां भी इस हादसे में घायल हो गई है. आरोपी ने खुद को भी नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया था. फिलहाल आरोपी और उसकी मां अस्पताल में भर्ती हैं. पुलिस के अनुसार आरोपी ने बताया है कि आयोजन स्थल पर अज्ञात लोगों ने लूटपाट का प्रयास किया था.
मामला हुआ दर्ज
उन्होंने बताया हालांकि जांच के दौरान पुलिस को लूटपाट के कोई सबूत नहीं मिले है और बाद में पता चला है कि आरोपी ने प्रेम संबंध में नाकाम रहने के कारण युवती पर गोली चलाई थी. पुलिस ने बताया है कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) एवं शस्त्र अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है. (सोर्स-भाषा)