जयपुरः ड्रग्स केस में एनसीबी की टीम काफी एक्टिव है और आए दिन किसी ना किसी बड़ी हस्ती से पूछताछ चलती रहती है. इसी केस में एनसीबी ने अर्जुन रामपाल से दो बार पूछताछ की थी. जिसके बाद अब एनसीबी की टीम ने एक बार फिर इसी सिलसिले में अर्जुन की बहन कोमल रामपाल को समन भेजा है औऱ अब उनसे सवाल किए जाएंगें.
गर्लफ्रेंड से भी गई थी पूछताछ
आपको बता दें कि इससे पहले अर्जुन की लिव-इन पार्टनर औऱ गर्लफ्रेंड गेब्रिएला से भी इसी सिलसिलें में पूछताछ की गई थी. इतना ही नहीं गेब्रिएला के भाई एजिसियलोस को भी इसी सिलसिले में समन भेजा था और वे गिरफ्तार भी किए गए थे. हालांकि इसके बाद उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया था.
नामी हस्तियों से हो चुकी है पूछताछ
आपको बता दे कि एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की रहस्यमयी मौत के बाद से एक्शन में आई एनसीबी ने अब तक दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह,रकुलप्रीत सिंह, श्रद्धा कपूर, साराअली खान, सपना पब्बी, अर्जुन रामपाल औऱ उनकी गर्लफ्रेंड गेब्रिएला से पूछताछ की है. फिलहाल ये मामला कहां जाकर रुकेगा ये तो वक्त ही बताएगा.