Nagaur: प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर BJP महिला मोर्चा ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

Nagaur: प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर BJP महिला मोर्चा ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

नागौर: भारतीय जनता पार्टी (BJP) महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. भाजपा की जिला महामंत्री श्वेता सोनी ने बताया कि राजस्थान में लगातार बढ़ रहे अपराध के ग्राफ को लेकर महिलाओं ने गुस्सा जाहिर किया. भाजपा की श्वेता सोनी ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि राजस्थान में महिला उत्पीड़न में महिलाओं के साथ अत्याचार की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है.

राजस्थान में महिलाएं अपने आप को सुरक्षित महसूस नहीं कर रही है. पिछले 4 वर्षों में राजस्थान सरकार में बढ़ रहे महिला और दलितों पर अत्याचार बिगड़ी कानून व्यवस्था की रोकथाम करने में पूर्ण रूप से विफल रही है. आए दिन गैंगवार की घटनाएं हो रही है. गाड़ियों से कुचल कर हत्या हो रही है. पुलिस और प्रशासन लॉ एंड ऑर्डर पूर्ण रूप से बिगड़ा हुआ है. जिसको लेकर ज्ञापन दिया गया. इस मौके पर महिलाओं ने बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर राजस्थान सरकार पर जमकर हमला बोला है. 

अनेक मातृशक्ति और कार्यकर्ता उपस्थित:

इस ज्ञापन के कार्यक्रम में जिला मीडिया प्रभारी पूजा सोनी, कुचेरा मंडल अध्यक्ष जय ललिता, सेवड़ी मंडल से चित्रा, शांति भगवती मनीषा आदि पूर्व अध्यक्ष तनुजा पंवार, जिला मंत्री चंचल, जोधा, पूजा सोनी, राजकुमारी आचार्य, नंदिनी आचार्य, भाजपा शहर मंडल महामंत्री बजरंग लाल शर्मा, जिला आईटी संयोजक सुनील बिश्नोई, बलवंत विश्नोई, जिला चिकित्सा प्रकोष्ठ, जिला संयोजक डॉ हापु राम चौधरी, एससी मोर्चा शहर अध्यक्ष नरेंद्र सियोटा और अनेक मातृशक्ति और कार्यकर्ता उपस्थित रहे.