वॉल्वरहैम्पटन: इंग्लैंड को नेशन्स लीग फुटबॉल प्रतियोगिता में हंगरी से 4-0 से करारी हार का सामना करना पड़ा जो उसकी 1928 के बाद घरेलू धरती पर सबसे बुरी हार है.
पिछले साल यूरोपीय चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने वाले इंग्लैंड को हंगरी के हाथों करारी हार के बाद अपने प्रशंसकों के कोपभाजन का शिकार होना पड़ा. यूरोपीय चैंपियन इटली के लिये भी यह अच्छा दिन नहीं रहा और उसे जर्मनी ने 5-2 से हराया. इंग्लैंड के कप्तान हैरी केन ने कहा कि यह पिछले कई वर्षों में हमारी पहली बड़ी हार है. हमें इसे भूलकर आगे बढ़ना होगा.
हार के बाद घरेलू धरती पर सबसे बड़ी हार है:
हंगरी ने रोलैंड सलाई के गोल से 16वें मिनट में बढ़त बनायी. सलाई ने इसके बाद 70वें मिनट में स्कोर 2-0 कर दिया. जसोल्ट नागी ने इसके 10 मिनट बाद तीसरा गोल दाग दिया जबकि डेनियल गाजदैग ने हंगरी के लिये चौथा गोल किया. यह इंग्लैंड की 94 साल पहले स्कॉटलैंड के हाथों 5-1 से हार के बाद घरेलू धरती पर सबसे बड़ी हार है. सोर्स-भाषा