नई दिल्ली: पंजाब सियासी घटनाक्रम में नया मोड़ आ गया. नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया. मंगलवार को नवजोत सिंह सिद्धू ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को अपना इस्तीफा दिया.
— Navjot Singh Sidhu (@sherryontopp) September 28, 2021
नवजोत सिंह सिद्धू ने सोनिया गांधी को भेजी अपनी चिट्ठी में कहा है कि किसी भी व्यक्ति के व्यक्तित्व में गिरावट समझौते से शुरू होती है, मैं पंजाब के भविष्य को लेकर कोई समझौता नहीं कर सकता हूं. इसीलिए मैं पंजाब प्रदेश अध्यक्ष के पद से तुरंत इस्तीफा देता हूं.
आपको बता दें कि कांग्रेस आलाकमान की प्रतिष्ठा को जबरदस्त धक्का लगा है. अध्यक्ष पद से नवजोत सिंह सिद्धू के इस्तीफे से धक्का लगा है. खास तौर पर राहुल और प्रियंका की 'इमेज' को धक्का लगा है. मुख्य तौर पर इन दोनों ने पंजाब की 'डील' की थी, लेकिन 8-10 दिन में ही सारी डील बिखर गई .
एक तरफ सिद्धू ने इस्तीफा दिया. दूसरी तरफ कैप्टन अमरिंदर भाजपा के द्वार पहुंच रहे है. आज शाम कैप्टन अमित शाह से मुलाकात कर सकते है. वहीं सोनिया और राहुल चंडीगढ़ से फ्लाइट में दिल्ली आ रहे है.