जालोर| धानसा गांव में बिजली उपभोक्ता को डिस्कांम की और से दो माह का लाखों का बिल आया है जिसे देखकर उपभोक्ता के होश उड़ गए। धानसा निवासी देशाराम के घर जोधपुर विद्युत निगम ने दो माह के घरेलू बिल पर एक लाख इकरानवे हजार दो सौ चोदह रुपए की राशि चढ़ा कर भेज दी। बिजली विभाग के अधिकारियों से जब उपभोक्ता ने बात की तो अधिकारियों ने पहले बिल भरने को कहा गया बाद में कम किया जाएगा। उपभोक्ता लाखो का बिल भरने में असमर्थ है।
वही बता दें कि इससे पहले उपभोक्ता के एक हजार से पन्द्रह सौ के बीच बिल आ रहा था| हालांकि ऐसा पहली बार किसी उपभोक्ता के साथ नहीं हुआ है, बल्कि दर्जनों उपभोक्ताओं के घरेलू व कृषि कनेक्शनों का बिल बगैर रीडिंग देखे ही थमा दिया जाता है। पिछले दिनों रानीवाड़ा क्षेत्र में एक उपभोक्ता को लाखों के बिल भेजकर उसे अस्पताल पहुंचा दिया था|