मुंबई: महाराष्ट्र में पिछले कई दिनों से जारी सियासी घटनाक्रम में नया नाटकीय मोड़ आ गया है. जानकार सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने NCP को दिया बहुमत साबित करने का न्योता दिया है. कुछ देर में NCP के नेता राजभवन पहुंचेंगे. इससे पहले राज्यपाल ने शिवसेना को सरकार बनाने के लिए और समय देने से इनकार कर दिया था.
Ajit Pawar, NCP: At 8:30 pm the Governor called us and asked me to come to meet him. Along with Chhagan Bhujbal, Jayant Patil and others, I am going to meet him. We have no idea as to why did he call us. Governor is an important person so we are going to meet him. #Maharashtra pic.twitter.com/swT4cekton
— ANI (@ANI) November 11, 2019
दरअसल एनसीपी नेता अजीत पवार ने बताया कि 8:30 बजे गवर्नर ने हमें बुलाया है. उन्होंने मुझे छगन भुजबल और जयंत पाटिल के साथ बुलाया है और मैं उनसे मिलने जा रहा हूं. हमें इस बात का कोई अंदाजा नहीं है कि उन्होंने हमें क्यों बुलाया. राज्यपाल एक महत्वपूर्ण व्यक्ति हैं, इसलिए हम उनसे मिलने जा रहे हैं.
वहीं महाराष्ट्र में शिवसेना को समर्थन देने पर कांग्रेस ने अभी अपना रुख साफ नहीं किया है. सोनिया गांधी के साथ वरिष्ठ नेताओं की बैठक के बाद कांग्रेस की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि पार्टी ने अभी तक कोई फैसला नहीं लिया है और सोनिया गांधी फिर से एनसीपी प्रमुख शरद पवार से बातचीत कर आगे कोई फैसला लेंगी.
शिवसेना नेता संजय राउत की तबियत नासाज, लीलावती अस्पताल में भर्ती कांग्रेस ने शिवसेना को दिया सरकार बनाने का फॉर्मूला, दो डिप्टी सीएम का दिया सुझाव महाराष्ट्र घमासान: शिवसेना को कांग्रेस की तरफ से मिला 'ग्रीन सिग्नल' ! शिवसेना को फिर बड़ा झटका, राज्यपाल ने सरकार गठन के लिए और समय देने से किया इनकार