जयपुर: राजस्थान ब्यूरोक्रेसी के बेड़े में हालही में भारतीय प्रशासनिक सेवा के 17 नये अधिकारी शामिल किए गये हैं. सीएम अशोक गहलोत ने राजस्थान प्रशासनिक सेवा के 17 अधिकारियों को आईएएस में प्रमोट करके बड़ा तोहफा दिया है.
आज DOPT ने नोटिफिकेशन जारी कर DOP व मुख्य सचिव को पत्रावली भेजी. इस क्रम में नव प्रमोटी IAS को बैच आवंटित किए गए. कार्मिक विभाग भारत सरकार ने पदोन्नत 17 IAS की वरिष्ठता निर्धारित कि गई है. IAS नरेंद्र गुप्ता, IAS प्रेम सुख विश्नोई, और IAS अनिल अग्रवाल को 2011 बैच आवंटित किया गया है,
नव प्रमोटी IAS को बैच आवंटित@IASassociation #IAS pic.twitter.com/ct4wZW1ymb
— First India News (@1stIndiaNews) December 14, 2021
तो वहीं IAS टीकम चन्द बोहरा, IAS हरजी लाल अटल को 2012 बैच आवंटित किया गया, तथा IAS महावीर प्रसाद मीणा, IAS रामअवतार मीणा, IAS रामदयाल मीणा, IAS खजान सिंह, IAS एम एल चौहान, IAS डॉ. रश्मि शर्मा, IAS लक्ष्मीनारायण मंत्री, IAS इकबाल खान, IAS कल्पना अग्रवाल, IAS डॉ. मनीषा अरोड़ा, IAS सुनील शर्मा और IAS पुष्पा सत्यानी को 2013 का वर्ष आवंटित किया गया.