जयपुर: कोई भी मतदाता न छूटे इस लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ रहा निर्वाचन विभाग अब अपने इस अभियान के तीसरे पायदान पर पहुंच गया है. इसके तहत कॉर्पोरेट सेक्टर में 500 से ज्यादा कर्मचारियों वाले 82 ऑफिसों में वोटर्स अवेयरनेस फोरम जोड़ दिए गए हैं. इसके जरिये अब निर्वाचन विभाग का ज्यादा से ज्यादा मतदाता जोड़ने की बड़ी मुहिम अब सरकारी कलेवर से बाहर निकलकर कॉर्पोरेट बाना धरते हुए आम आदमी के हाथ में पहुंच गई है. ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं को जोड़ने का अभियान अब सरकारी सिस्टम से परे जाकर आम आदमी के हाथों में पहुंच गया है. इसके साथ ही कोई भी मतदाता न छूटे की मुहिम अपने तीसरे स्तर पर पहुंच चुकी है.
कोई भी मतदाता न छूटे की मुहिम:
-पहली कड़ी के रूप में ग्रामीण क्षेत्रों में हुई चुनावी पाठशाला गठित
-ग्रामीण क्षेत्रों के लिए BLO चुनावी पाठशाला गठित
-ANM,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता,नरेगा वर्कर,महिला स्वयंसहायता समूहों को किया इसमें शामिल।
दूसरी कड़ी:
-दूसरी कड़ी के रूप में इलेक्टोरल लिट्रेसी क्लब का किया गया है गठन
-स्कूल्स-कॉलेजों में 72000 लिट्रेसी क्लब खोले गए
-वोटर हेल्पलाइन एप के जरिये इन स्कूल्स-कॉलेजों में 17 से 18 उम्र के छात्र-छात्राओं के नामों का जोडना जारी
तीसरी कड़ी वोटर अवेयरनेस फोरम:
-इसके तहत राज्य सरकार के कार्यालय,केन्द्र सरकार के कार्यालय और तमाम कॉर्पोरेट ऑफिस में बनाए जा रहे फोरम
-इसके पहले स्तर पर 500 से ज्यादा कर्मचारियों वाले ऑफिस में किया जा रहा गठन
-कॉर्पोरेट सेक्टर में 82 वोटर अवेयरनेस फोरम गठित
-लंच टाइम में या अन्य समय जाकर इन ऑफिसेस में दी जाएगी वोटर्स से जुड़ी जानकारी
-नोडल अफसरों की नियुक्ति करके उस फोरम से जुड़ी वोटर्स की समस्याओं का होगा समाधान
इसके लिए सभी विभागों के एचओडी और कलेक्टर्स को निर्वाचन विभाग की ओर से ज्यादा से ज्यादा कॉर्पोरेट ऑफिस में फोरम गठित करने के लिए लिखा जा चुका है. विभाग एक बार ज्यादा से ज्यादा राज्य व केन्द्र सरकार की ऑफिस से लेकर कॉर्पोरेट ऑफिसेस में फोरम गठन करके आगे के लिए कदम बढ़ाएगा.