तिरुवनंतपुरम: केरल में सरकारी वाहनों को चलाते हुए अब महिलाएं भी नजर आएंगी.ये बड़ा बदलाव किया गया है प्रदेश सरकार ने सरकारी कार्यालयों और सार्वजनिक प्रतिष्ठानों में महिला चालकों की नियुक्ति का फैसला मंगलवार को किया हैयहां दशकों पुरानी परंपरा को तोड़ा गया है.अब आपको राज्य में सरकारी वाहन चलाते हुए महिलाएं भी नजर आएंगी .इससे पहले तक केरल में सरकारी वाहन चलाने के लिए सिर्फ पुरुषों को ही रखा जाता था.सीएम की अध्यक्षता वाली मंत्रिमंडल द्वारा लिए गए लैंगिक समानता को सुनिश्चित करने वाले इस फैसले के बाद से इस क्षेत्र में दशकों से चला आ रहा पुरुषों का वर्चस्व खत्म होगा.
अब राज्य सरकार ने फैसला किया है कि सार्वजनिक प्रतिष्ठानों और सरकारी विभागों में महिलाओं चालकों को भी रखा जाएगा। बुधवार को मुख्यमंत्री पिनाराई की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में ये फैसला लिया गया है.
इसलिए लिया गया ये फैसला
सरकार ने ये फैसला समाज में लिंग लैंगिक समानता सुनिश्चित करने के लिए किया है. प्रदेश सरकार की ओर से जारी एक आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति में इस बात की जानकारी दी गई है. साथ ही इसके लिए अब मौजूदा नियमों में संशोधन किया जाएगा। इसके अलावा विज्ञप्ति में बताया गया है कि मंत्रिमंडल ने राष्ट्रीय खेलों में 83 पुरस्कार विजेताओं को विभिन्न सरकारी विभागों में नियुक्त करने का भी फैसला किया है