नई दिल्ली: पूरे देशभर में कोरोना वायरस के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे है. देश हरियाणा में मंगलवार को कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 239 पहुंच गई है. इनमें से 50 फीसदी से ज्यादा लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं. अब अस्पतालों में 109 एक्टिव मरीज मौजूद हैं. अभी भी नूंह जिले में ही सबसे ज्यादा 34 कोरोना पॉजिटिव मरीज है. हरियाणा में अब ऐसे 7 जिले हैं, जहां कोई भी एक्टिव कोरोना पॉजिटिव नहीं हैं. वहीं मंगलवार को गुरुग्राम में 1 नया मरीज आया. अब यहां कुल आंकड़ा 37 हो गया है. वहीं अम्बाला में एक पॉजिटिव मरीज को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.
इन जिलों में नहीं है कोरोना मरीज:
प्रदेश के ऐसे भी जिले है जहां पर कोरोना के मरीज नहीं है , चरखीदादरी, फतेहाबाद, जींद, करनाल, रोहतक, सिरसा और यमुनानगर में अब कोई भी कोरोना पॉजिटिव नहीं है. इन जिलों से सब ठीक होकर घर जा चुके हैं. इससे पहले चरखी दादरी, रोहतक और फतेहाबाद में 1-1, जींद में 2, यमुनानगर में 3, सिरसा में 4 और करनाल में 6 मरीज थे. हालांकि करनाल के एक मरीज की मौत हो चुकी है. प्रदेश में अब कुल 128 मरीज ठीक होकर घर पहुंच गए हैं.