भुवनेश्वर: ओडिशा सरकार ने कहा है कि राज्य अमृत-2 और स्वच्छ भारत मिशन 2.0 जैसे प्रमुख मिशनों के सफल कार्यान्वयन में केंद्र सरकार के साथ भागीदारी करेगी. यह घोषणा मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कायाकल्प और शहरी परिवर्तन के लिए अटल मिशन (अमृत) 2.0 और एसबीएम 2.0 के शुभारंभ पर शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से की.
सीएम पटनायक ने किया पीएम का धन्यवाद:
पटनायक ने कहा कि मुझे खुशी है कि केंद्र सरकार अमृत 2.0 और एसबीएम 2.0 शुरू कर रही है. ओडिशा इन प्रमुख मिशनों के सफल कार्यान्वयन में केंद्र सरकार के साथ भागीदारी करेगा और हमारी शहरी आबादी के लिए रहने योग्य मानकों में सुधार लाने की दिशा में काम करेगा. मुझे अपने अनुभव साझा करने का अवसर देने के लिए मैं माननीय प्रधानमंत्री को धन्यवाद देता हू.
जाने ओडिशा के विकास पर सीएम के बोल:
पटनायक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह भी बताया कि ओडिशा सरकार ने दिसंबर 2022 तक शहरों के सभी घरों में नल का पानी कनेक्शन उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा है. उन्होंने कहा कि राज्य ने 2015 में शुरुआत के बाद से केंद्र के अमृत मिशन को लागू किया है और ओडिशा के नौ प्रमुख शहरों में शहरी जल आपूर्ति क्षेत्र और सेप्टेज (सेप्टिक टैंक से अपशिष्ट हटाना) प्रबंधन में पर्याप्त सुधार हासिल किया है. उन्होंने कहा कि राज्य में लगभग 1,600 करोड़ रुपये के निवेश के साथ जलापूर्ति और सेप्टेज परियोजनाएं लागू की गई हैं. साथ ही कहा कि अमृत के तहत परियोजनाओं और शहरी सुधार उपायों के कार्यान्वयन के साथ, ओडिशा पिछले 3 साल से लगातार देश में पहला स्थान हासिल कर रहा है. सोर्स-भाषा