रतनगढ़ (चूरू)। चूरू जिले के रतनगढ़ में आज दिव्यांग निःशुल्क सहायता और उपकरण वितरण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें दिव्यांगों को विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई।
जानकारी के अनुसार सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग चूरू एवं लायन्स क्लब रतनगढ़ वेस्ट के संयुक्त तत्वावधान में आज दिव्यांग निःशुल्क सहायता और विशाल निःशुल्क दिव्यांग उपकरण वितरण शिविर का आयोजन किया गया। धन्वंतरि आयुर्वेद चिकित्सालय में देवस्थान विभाग मंत्री राजकुमार रिणवा के मुख्य आतिथ्य में शिविर का समापन किया गया। शिविर में अति विशिष्ट अतिथि समाज कल्याण बोर्ड अध्यक्ष कमला कस्वां एवं राज्यमंत्री धन्नाराम पुरोहित भी मौजूद रहे।
इस शिविर में 50 ट्राई-साइकिल, 25 व्हील चेयर, 20 डिजिटल श्रवण यंत्र , 25 डिजिटल ब्लाइंड स्टिक, 10 बैसाखी वितरण की गई। इसके साथ-साथ चिकित्सा विभाग के द्वारा दिव्यांग प्रमाण पत्र, अस्थि रोग विशेषज्ञ, ईएनटी रोग विशेषज्ञ तथा मनोरोग विशेषज्ञ की सेवायें भी उपलब्ध करवाई गई। शिविर में रोडवेज विभाग, उद्योग विभाग और समाज कल्याण विभाग की विभिन्न योजनाओं के काउंटर लगाकर लोगों को जानकारी दी गई। इस शिविर में समाज कल्याण विभाग और लायन्स क्लब इंटरनेशनल के पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता मौजूद रहे।