हनुमानगढ़। राज्य सरकार की कर्ज माफी योजना के तहत आज हनुमानगढ़ के नुकेरा गांव में कर्जमाफी शिविर का आयोजन हुआ। ग्राम सेवा सहकारी समिति परिसर में सहकारिता मंत्री अजय किलक ने शिविर का उद्घाटन किया और किसानों को कर्ज माफी के प्रमाण पत्र और ब्याजमुक्त फसली ऋण के चेक वितरित किए।
इस दौरान किलक ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश की सरकार किसान हित में ब्याज मुक्त फसल ऋण का वितरण और 50000 तक के एक बारीय कर्ज माफ करने की योजना साथ-साथ चला रहे हैं। इससे किसानों की आर्थिक दशा सुधरेगी ही साथ ही खरीफ में अच्छी पैदावार की भी सरकार उम्मीद कर रही है।