मुंबई: ठाणे के अंबरनाथ के महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम (MIDC) क्षेत्र में स्थित एक बिस्किट की फैक्ट्री में आग लग गई है. मौके पर दमकल की 5 गाड़ियां आग बुझाने के लिए पहुंची हुई हैं. आग सबसे पहले फैक्ट्री में स्थित एक बायलर में लगी और उसने कुछ ही देर में पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया. भारी मात्रा में केमिकल होने की वजह से आग पर काबू पाने में दिक्कत आ रही है.
सुबह करीब पौने छह बजे लगी आग:
आग बुझाने के लिए लगातार प्रयास जारी है. सुबह का समय होने के कारण फैक्ट्री में कुछ ही लोग थे. सभी को समय रहते बाहर निकाल लिया गया है. फैक्ट्री में केमिकल होने की वजह से इसमें से निकलने वाला काला धुंआ आसपास के इलाके में फैल गया है. एहतियातन आसपास की फैक्ट्री को आज बंद कर दिया गया है.
किसी के हताहत होने की सूचना नही:
मौके पर 3 फायर इंजन और 2 वाटर टैंकर मौजूद हैं और आग बुझाने का काम जारी है. किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. फैक्ट्री से निकलने वाला काला धुआं आसपास के इलाकों में फैल गया है. धुएं वाले क्षेत्र में मेडिकल टीम को भेजा गया है. (सोर्स-भाषा)