नई दिल्ली: ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शुक्रवार को नागरिक उड्डयन मंत्रालय का कार्यभार संभाला. मध्य प्रदेश के प्रमुख नेता सिंधिया ने बुधवार को कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली. वह मार्च 2020 में भाजपा में शामिल हुए थे और इस समय राज्यसभा सदस्य हैं.
Delighted to take the baton of the @MoCA_GoI from Sh @HardeepSPuri ji. I resolve to discharge my duties with earnestness & continue the good work undertaken by him. pic.twitter.com/8grFtk9zDv
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) July 9, 2021
जनरल वी के सिंह ने संभाला राज्य नागरिक उड्डयन मंत्री का कार्यभार:
जनरल वी के सिंह ने नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री के रूप में कार्यभार संभाला. वह सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री भी हैं. सिंधिया ने जब कार्यभार संभाला, तब उनके साथ वी के सिंह और पूर्व नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी भी मौजूद थे.
सिंधिया ने ऐसे समय में मंत्रालय का कार्यभार संभाला है, जब नागरिक उड्डयन क्षेत्र को कोरोना वायरस महामारी के कारण मुश्किल हालात का सामना करना पड़ रहा है. इस क्षेत्र में मांग काफी अधिक प्रभावित हुई है और इसके चलते विमानन कंपनियों को वित्तीय संकट का सामना करना पड़ रहा है.
सरकार राष्ट्रीय विमानन कंपनी एयर इंडिया के विनिवेश की प्रक्रिया को भी आगे बढ़ा रही है. सिंधिया ने कांग्रेस के नेतृत्व वाली संप्रग सरकार के दौरान संचार, वाणिज्य और उद्योग तथा बिजली राज्य मंत्री के रूप में कार्य किया है.
सिंह ने एक ट्वीट में कहा कि हमारे आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने मुझ पर जो विश्वास किया है, उससे मैं अभिभूत हूं. आज, मैंने नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री के रूप में कार्यभार संभाला. एक बेहतर और प्रगतिशील भारत के लिए श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जी के साथ काम करने का मेरा निरंतर प्रयास रहेगा.
I am humbled by the faith that our respected PM Shri @narendramodi has placed in me. Today, I took charge as Minister of State, Civil Aviation.
— Vijay Kumar Singh (@Gen_VKSingh) July 9, 2021
It shall be my constant endeavour to work with Shri @JM_Scindia ji for a better and progressive India.#Govt4Growth pic.twitter.com/d2UA71XsEr