नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को सिविल सेवा परीक्षा-2021 में सफलता पाने वाले उम्मीदवारों को बधाई दी और कहा कि वह यह भी जानते हैं कि जो इसमें सफल नहीं हो सके, वे भी मेधावी युवा हैं जो किसी न किसी क्षेत्र में अपनी छाप छोड़ेंगे.
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सोमवार को सिविल सेवा परीक्षा-2021 के परिणाम घोषित किये, जिसमें पहले तीन स्थानों पर महिलाएं हैं. श्रुति शर्मा पहले स्थान पर रहीं जबकि अंकिता अग्रवाल और गामिनी सिंगला ने क्रमश: दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया. आयोग ने बताया कि 508 पुरुष और 177 महिलाओं समेत कुल 685 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए. प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया कि सिविल सेवा परीक्षा-2021 में सफलता पाने वाले सभी उम्मीदवारों को बधाई. इन युवाओं को मेरी शुभकामनाएं जो भारत की विकास यात्रा के ऐसे महत्वपूर्ण समय में अपने प्रशासनिक करियर की शुरुआत करने जा रहे हैं, जब हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं.'
उन्होंने कहा कि मैं सिविल सेवा परीक्षा में सफल नहीं हो सके उम्मीदवारों की निराशा को पूरी तरह से समझता हूं लेकिन मैं यह भी जानता हूं कि जो इसमें सफल नहीं हो सके, वे भी मेधावी युवा हैं जोकि किसी न किसी क्षेत्र में अपनी छाप छोड़ेंगे और भारत को गौरवान्वित करेंगे. इन्हें मेरी शुभकामनाएं. सोर्स- भाषा