नई दिल्ली: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM-KISAN) के तहत किसानों को 9वीं किस्त आज जारी कर दी है. इसके तहत प्रत्येक किसानों के खाते में 2000 रुपये भेज जाएंगे. PM किसान निधि की 2000 रुपये की किस्त जिन किसानों के खाते में नहीं आई है वो इसकी शिकायत भी कर सकते हैं.
पीएम मोदी ने आज 9.75 करोड़ किसानों को 19,509 करोड़ रुपये की पीएम किसान सम्मान राशि सीधा उनके बैंक खातों में हस्तांतरित की. इस योजना के जरिए अब तक 1.38 लाख करोड़ रुपये से अधिक की राशि किसान परिवारों को भेजी जा चुकी है.
पीएम किसान सम्मान निधि योजना की हेल्पलाइन नंबर:
पीएम किसान सम्मान निधि योजना की हेल्पलाइन नंबर है 155261 या 1800115526 (Toll Free) या फिर 011-23381092 पर संपर्क कर सकते हैं. ई-मेल आईडी ([email protected]) पर अपनी शिकायत मेल भी कर सकते हैं. वहीं, जो किसान इस योजना का लाभ अभी तक नहीं उठाए हैं वे आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
योजना के जरिए अब तक 1.38 लाख करोड़ रुपये से अधिक की राशि भेजी:
आपको बता दें कि इस योजना के तहत किसान परिवारों को 6000 रुपये प्रति वर्ष दिए जाते हैं. यह राशि 2000 रुपये की तीन समान किश्तों में सीधे बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किए जाते हैं. इस योजना के जरिए अब तक 1.38 लाख करोड़ रुपये से अधिक की राशि किसान परिवारों को भेजी जा चुकी है.