PM मोदी चंबा में 13 अक्टूबर को एक जनसभा को करेंगे संबोधित

शिमला: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 अक्टूबर को राज्य के चंबा जिले में एक जनसभा को संबोधित करेंगे.

चंबा चौगान में एक जनसभा को संबोधित करेंगे:
यह मोदी का पिछले नौ दिनों में हिमाचल प्रदेश का दूसरा दौरा होगा. इससे पहले उन्होंने पांच अक्टूबर को बिलासपुर और कुल्लू जिलों का दौरा किया था. ठाकुर ने एक बयान में कहा कि प्रधानमंत्री अपने दौरे के दौरान प्रसिद्ध चंबा चौगान में एक जनसभा को संबोधित करेंगे.

मुख्यमंत्री ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री 180 मेगावाट की बाजोली जलविद्युत परियोजना का उद्घाटन भी करेंगे तथा 48 मेगावाट की चंजू-तृतीय जलविद्युत परियोजना और 30.5 मेगावाट की देवथल चंजू जलविद्युत परियोजना की आधारशिला रखेंगे. उन्होंने कहा कि मोदी 13 अक्टूबर को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई-तीन) का शुभारंभ भी करेंगे. सोर्स-भाषा