नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने साल की शुरुआत के साथ ही अपना पहला इंटरव्यू न्यूज एजेंसी एएनआई को दिया है। जिसमें उन्होंने हाल ही के कई चर्चित मुद्दों पर खुलकर बात की है, जिन पर काफी समय से लोगों को पीएम के जवाब का इंतजार था। इसी बीच मोदी लहर कायम है या नहीं? इस सवाल पर पीएम मोदी ने बड़ा ही बेबाकी से जवाब दिया। उन्होंने कहा कि विपक्षी मोदी लहर को मानते हैं, यह खुद में बड़ी बात है। उन्होंने कहा कि वह खुद यह मानते हैं कि लहर सिर्फ जनता की आशा और आकांक्षाओं की होती है।
दरअसल इंटरव्यू में पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है। पीएम मोदी ने उर्जित पटेल के इस्तीफे, नोटबंदी, सर्जिकल स्ट्राइक, राम मंदिर, राफेल विवाद, गांधी परिवार, पांच राज्यों में हार जैसे मुद्दों पर सवालों के जवाब दिए।
गौरतलब है कि 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह पहला इंटरव्यू है। देश की संस्थाओं पर राजनीतिक दबाव का जवाब देते हुए पीएम मोदी ने एक नई जानकारी साझा की। उन्होंने आरबीआई गवर्नर उर्जित पटेल के इस्तीफे पर कहा कि उन्होंने खुद से इस्तीफा दिया था, उन पर कोई राजनीति दबाव नहीं था। बता दें कि उर्जित पटेल के इस्तीफे पर कांग्रेस समेत दूसरे विपक्षी दलों ने आरोप लगाए थे कि आरबीआई और मोदी सरकार के बीच तालमेल सही नहीं है और इसी के चलते उर्जित पटेल ने गवर्नर पद से इस्तीफा दिया है।