नई दिल्ली: पाकिस्तान उच्चायोग ने शुक्रवार को कहा कि उसने गुरु नानक देव की 552वीं जयंती की पूर्व संध्या पर भारतीय सिख श्रद्धालुओं को करीब 3,000 वीजा जारी किए हैं. श्रद्धालुओं को 17 से 26 नवंबर तक विभिन्न गुरुद्वारों में मत्था टेकने के लिए पाकिस्तान आने के वास्ते वीजा जारी किए गए हैं.
पाकिस्तान उच्चायोग ने किया ट्वीट:
पाकिस्तान उच्चायोग ने ट्वीट किया कि भारत के लिए पाकिस्तान उच्चायोग ने बाबा गुरु नानक की 552वीं जयंती की पूर्व संध्या पर भारतीय सिख यात्रियों को करीब 3,000 वीजा जारी किए हैं. भारत में पाकिस्तान उच्चायोग भारत तथा दुनियाभर में सिख समुदाय को सिख धर्म के संस्थापक की 552वीं जयंती पर हार्दिक बधाई देता है. सोर्स-भाषा
Pakistan High Commission for India issues around 3000 visas to Indian Sikh Yatrees on the eve of the 552nd Birth Anniversary of Baba Guru Nanak. pic.twitter.com/Rm5L7HyGNP
— Pakistan High Commission India (@PakinIndia) November 12, 2021