नई दिल्ली: पाकिस्तान ने सोमवार को कहा कि उसने 20 भारतीय मछुआरों की जेल की सज़ा पूरी होने के बाद उन्हें स्वदेश भेज दिया है.
भारत में पाकिस्तान के उच्चायोग ने कहा कि भारतीयों को वाघा-अटारी सीमा पारगमन स्थल के जरिए वापस भेजा गया है. उसने ट्विटर पर कहा कि पाकिस्तान ने अपनी सज़ा पूरी करने वाले 20 भारतीय कैदियों (मछुआरों) को रिहा कर दिया है और उन्हें उनके मुल्क वापस भेज दिया है.
उन्हें आज वाघा/अटारी सरहद से वापस भेजा गया.” उच्चायोग ने कहा कि कैदियों का मुद्दा मानवीय प्रकृति का है और पाकिस्तान उम्मीद करता है कि भारतीय पक्ष भी इसी भावना का प्रदर्शन करेगा . सोर्स- भाषा