जयपुर: कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद पाकिस्तानी हैकर्स भी बौखला गए हैं. अब तक सरकारी वेबसाइटों को हैक करने वाले हैकर्स ने अब सेना से जुड़े लोगों के सोशल मीडिया अकाउंट भी हैक करने शुरू कर दिए हैं. ऐसा ही एक वाकया हुआ है जयपुर के रहने वाले रिटायर्ड कर्नल विजय आचार्य के साथ.
दरअसल पाकिस्तानी हैकर्स ने विजय का ट्विटर हैंडल हैक कर वहां ऐसे ट्वीट किए, जिनसे माहौल खराब हो. सही समय पर जानकारी मिलने पर कर्नल आचार्य ने अपना ट्विटर हैंडल बंद कर दिया है और इसकी जानकारी सेना के अधिकारियों को भी दी है.
... संवाददाता शिवेंद्र परमार की रिपोर्ट