रामगढ़। जल स्त्रोतों के संरक्षण व रख रखाव को लेकर चलाए जा रहे जल स्वालम्बन अभियान के तहत रामगढ़ की पूनमचन्द की नाडी पर जनप्रतिनिधि, समाजसेवी व सहित ग्रामीणों की ओर से किए दो घंटे श्रमदान से तालाब निखर उठा।
सुबह आठ बजे ही बड़ी संख्या में ग्रामीण, जनप्रतिनिधि, समाजसेवी नाडी पर पहुंचे। कस्बे के इसके बाद बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने नाडी के पायतन की खुदाई कर रेत निकाली। यहां जमा कचरे व गंदगी की सफाई कर झाडिय़ों की कटाई की व कचरे को जलाया।