जयपुर: राजस्थान में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का आज मतदान किया जा रहा है. मतदान सुबह 7:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक किया जा सकेगा. उसके तुरंत बाद ही मतों की गिनती की जाएगी. मतदान ग्राम पंचायत मुख्यालय पर किया जा रहा है. मतगणना के बाद चुनाव के परिणाम भी घोषित कर दिए जाएंगे. उसके बाद कल उप सरपंचों का चुनाव होगा.
जयपुर जिले की 90 ग्राम पंचायतों में हो रहा मतदान:
जयपुर जिले की बात करें तो पंचायत चुनाव के द्वितीय चरण में आज बस्सी, माधोराजपुरा, दूदू व जोबनेर पंचायत समितियों की 90 ग्राम पंचायतों में पंच-सरपंच के निर्वाचन के लिए मतदान हो रहा है. कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने बताया कि अधिकारियों को पूरी निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान कोविड प्रोटोकॉल की पालना एवं सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क, सेनेटाइजेशन के नियमों की पालना कराने के लिए निर्देशित किया है.
दूसरे चरण में साढे़ पांच हजार प्रत्याशी मैदान में:
बता दें कि दूसरे चरण में 1028 ग्राम पंचायतों में सरपंच पद के लिए साढे़ पांच हजार प्रत्याशी मैदान में है. मतदान से पहले राज्य निर्वाचन आयोग ने पर्यवेक्षकों से फीडबैक भी लिया. आयोग के आयुक्त ने कोरोना प्रोटोकॉल संबंधी जरूरी निर्देशों का पालन करने की नसीहत दी है. इसके साथ ही वोटिंग डालने आए लोगों को मास्क लगाना अनिवार्य है.