जयपुर: टोक्यो पैरालंपिक खेलों में 5 पदक जीतकर लौटे राजस्थान के 4 पैरा खिलाड़ियों का जयपुर एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत हुआ. पदक विजेता अवनि लेखरा, कृष्णा नागर, देवेन्द्र झाझड़िया और सुंदर गुर्जर यहां पहुंचे.
एयरपोर्ट पर खेल मंत्री अशोक चांदना ने सभी का स्वागत किया. इस मौके पर विधायक कृष्णा पूनिया और विधायक प्रत्याशी पुष्पेन्द्र भारद्वाज भी मौजूद रहे. इस दौरान सभी खिलाड़ियों का खेल विभाग के अधिकारियों और प्रशंसकों ने जोरदार स्वागत किया.
चूंकि चारों खिलाड़ी वन विभाग में सहायक वन संरक्षक के पद पर कार्यरत हैं, ऐसे में इन्हें रिसीव करने वन विभाग के हॉफ डीएन पांडेय भी पहुंचे. एयरपोर्ट से अवनि लेखरा राजस्थान विश्वविद्यालय पहुंची, जहां कुलपति और डीएसडब्ल्यू ने उनका स्वागत किया.