जयपुर: राजस्थान की राजधानी जयपुर में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने कार्रवाई को अंजाम देते हुए घूसखोर पटवारी रवि मीणा को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. रिश्वत की ये रकम परिवादी मानसिंह मीणा से जमीन का सीमाज्ञान और पत्थरगढ़ी करने की एवज में ली गई थी.
पहले भी एक लाख रुपए ले चुका है पटवारी:
एसीबी अधिकारियों की माने तो परिवादी मानसिंह मीणा ने सांगानेर में ग्राम गोनेर में अपनी जमीन का सीमाज्ञान और पत्थरगढ़ी कराने के लिए हल्का पटवारी रवि मीणा से संपर्क किया. काम कराने के लिए हल्का पटवारी रवि मीणा ने सांगानेर तहसील के तहसीलदार के नाम से रिश्वत मांगी. इससे पहले आरोपी पटवारी रवि मीणा बतौर पेशगी एक लाख रुपए परिवादी से ले चुका था.
पुलिस की पकड़ में आया फरार आरोपी एईएन, कल रात एसीबी को चकमा देकर भागा था आरोपी दिनेश खोलिया
ACB ने 20 हजार की घूस लेते दबोचा:
परिवादी की शिकायत को पुख्ता करते हुए एसीबी ने जाल बिछाया और आरोपी पटवारी रवि मीणा को मालवीय नगर स्थित सरस्वती नगर में खुद के घर पर 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते दबोच लिया. फिलहाल एसीबी अधिकारी आरोपी से पूछताछ कर तहसीलदार की मिलीभगत की जांच कर रहे है. माना जा रहा है कि मामले की जांच में कई और खुलासे सामने आ सकते है.
संसद के मॉनसून सत्र का 14 सितंबर से होगा आगाज, 1 अक्टूबर तक बिना छुट्टी के चलेगी संसद की कार्यवाही