नई दिल्ली : पेट्रोल डीजल के दामों में लगातार वृद्दि जारी है. इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल के भाव में भी तेजी आई है. शनिवार सुबह डब्ल्यूटीआई क्रूड 0.72 डॉलर के उछाल के साथ 58.63 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर पहुंच गया. वहीं ब्रेंट क्रूड 0.97 डॉलर प्रति बैरल बढ़कर 67.47 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर देखा गया. जयपुर में आज पेट्रोल 14 पैसे महंगा होकर 72.14 रुपए प्रति लीटर जबकि डीजल 12 पैसे बढ़कर 68.89 रुपए प्रति लीटर हो गया है.
चार महानरों में पेट्रोल -डीजल का भाव
अगर बात करें देश के चार बड़े महानगरों की तो यहां दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में 14 पैसे की तेजी के साथ पेट्रोल के रेट क्रमश: 71.53 रुपये, 77.11 रुपये, 73.57 रुपये और 74.22 रुपये के स्तर पर आ गए. दूसरी तरफ डीजल के भाव में 12 पैसे की तेजी के बाद दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में क्रमश: 66.57 रुपये, 69.73 रुपये, 68.3 रुपये और 70.35 रुपये के स्तर पर देखे गए.