नई दिल्ली: पियाजियो इंडिया ने बुधवार को अपने प्रीमियम स्कूटर अप्रीलिया एसएक्सआर 160 की पेशकश की, जिसकी शो रूम कीमत 1.26 लाख रुपए है. कंपनी ने एक बयान में कहा कि पूरे भारत में डीलरशिप के जरिए 5,000 रुपए की शुरुआती राशि के साथ इस स्कूटर की बुकिंग कराई जा सकती है.
इसके अलावा कंपनी की वेबसाइट पर ऑनलाइन बुकिंग का विकल्प भी दिया गया है. कंपनी ने बताया कि इस स्कूटर में सिंगल-सिलेंडर 4-स्ट्रोक इंजन है, जो 7100 आरपीएम पर 11 पीएस की अधिकतम शक्ति पैदा करता है. इस स्कूटर के ईंधन टैंक की क्षमता सात लीटर है.
पियाजियो इंडिया के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक डिएगो ग्रैफी ने कहा इस स्कूटर को इटली में डिजाइन किया गया है और ये शानदार शैली, बेहतरीन प्रदर्शन और सुकून का प्रतीक है. (भाषा)