कोलकाता: फिल्म निर्माता कमलेश्वर मुखोपाध्याय और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के कुछ कार्यकर्ताओं को सोमवार को पुलिस ने दक्षिण कोलकाता के रासबिहारी चौराहे पर प्रदर्शन के दौरान हिरासत में लिया.
शाम को उन्हें रिहा कर दिया गया:
ये लोग एक दिन पहले माकपा द्वारा लगाये गये बुक स्टॉल पर हुए कथित हमले के विरोध में प्रदर्शन कर रहे थे. राज्यसभा सदस्य बिकाश रंजन भट्टाचार्य ने यह जानकारी दी. मुखोपाध्याय और अन्य को पहले लालबाजार में कोलकाता पुलिस मुख्यालय ले जाया गया और शाम को उन्हें रिहा कर दिया गया.
इस मामले में पुलिस की ओर से कोई टिप्पणी नहीं आई है. माकपा सांसद और वरिष्ठ अधिवक्ता भट्टाचार्य ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) समर्थकों द्वारा बुकस्टॉल पर हमले और उसे बंद करवाने के विरोध में हम रासबिहारी चौराहे पर एकत्र हुए थे. सोर्स-भाषा