डूंगरपुर: जिले की रामसागडा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध शराब से भरी एक कार को जब्त किया है. मामले में पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. रामसागडा थानाधिकारी परमेशवर पाटीदार ने बताया की मुखबिर के जरिये गेंजी होते हुए शराब तस्करी की सूचना मिली थी. जिस पर पुलिस ने गेंजी में नाकेबंदी की.
कार में चंडीगढ़ निर्मित शराब की 96 बोतल रखी हुई थी:
इस दौरान एक कार नाकेबंदी को देखकर रुक गई और कार सवार दो युवक कार छोड़कर भागने लगे. जिस पर पुलिस ने एक किलोमीटर दौड़ते हुए दोनों को हिरासत में लिया. इधर पुलिस ने कार की जब तलाशी ली तो कार में चंडीगढ़ निर्मित शराब की 96 बोतल रखी हुई थी. जिस पर पुलिस ने कार व शराब को जब्त करते हुए दोनों तस्करों को गिरफ्तार किया. इधर पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है.