मुंबई : साउथ सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) और अनुष्का शेट्टी (Anushka Shetty) की जोड़ी एक बार फिर बड़े पर्दे पर धमाल मचा सकती हैं. इन दोनों ने कई फिल्में साथ में की है और फैंस अक्सर इन्हें साथ में देखना चाहते हैं. कई बार इन दोनों के रिलेशनशिप की चर्चा भी सामने आई. हालांकि, इस बात पर दोनों ने कभी रिएक्शन नहीं दिया. लेटेस्ट खबर के मुताबिक दोनों एक बार फिर साथ दिखाई देने वाले हैं.
प्रभास और अनुष्का (Prabhas And Anushka) को बाहुबली, बिल्ला और मिर्ची जैसी फिल्मों में साथ देखा जा चुका है. लंबे समय से यह जोड़ी बड़े पर्दे से दूर है. प्रभास जहां अपनी फिल्मों में व्यस्त हैं तो वही अनुष्का अपने वजन को लेकर परेशान चल रही हैं. खबर के मुताबिक प्रभास और अनुष्का की जोड़ी जल्द ही डायरेक्टर मारुति की एक फिल्म में दिखाई देने वाली है.
फिल्म का ऑफिशियल अनाउंसमेंट अभी नहीं किया गया है. कहा जा रहा है कि दशहरे पर इसका अनाउंसमेंट किया जा सकता है. फैंस अनुष्का और प्रभास (Anushka And Prabhas) की जोड़ी को देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं. लेकिन यह खबर भी आ रही है कि फिल्म में तीन एक्ट्रेसेस लीड रोल में दिखाई देंगी. अनुष्का के अलावा अभी दो एक्ट्रेस के नाम सामने नहीं आए हैं.
कहां जा रहा है कि यह एक कॉमिक एंटरटेनमेंट फिल्म होगी. इस फिल्म को प्रोड्यूसर डीवीवी दनय्या प्रोड्यूस करने वाले हैं. फिल्म को दो से तीन शेड्यूल में पूरा किया जाएगा. कहा जा रहा है कि फिल्म को लेकर बाकी जानकारी जल्द ही सामने आएगी. हालांकि यह खबर सुनने के बाद फैंस में अनुष्का और प्रभास को एक साथ देखने का उत्साह देखा जा रहा है.