प्रतापगढ़: कन्हैयालाल हत्याकांड को लेकर जिले में 1 जुलाई को बंद का निर्णय लिया गया है. आज किला परिसर से सकल हिंदू समाज की ओर से मौन रैली निकाली जाएगी. पूरे मामले को लेकर पुलिस पूरी तरह से सतर्क है. दरअसल, बीती 28 जून को उदयपुर में कन्हैयालाल तेली की दो मुस्लिमों द्वारा दुकान में घुसकर निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई थी. इसके बाद पूरे प्रदेश में जगह-जगह विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं.
प्रतापगढ़ में भी इस घटना के बाद लोगों में आक्रोश देखा गया. आज विभिन्न व्यापारीक एवं सामाजिक संगठन के पदाधिकारी नीलकंठ महादेव परिसर में एकत्रित हुए और इस घटना की निंदा करते हुए शाम को किला परिसर से मौन जुलूस निकालने का निर्णय लिया गया.
आवश्यक सेवाओं को बंद से मुक्त रखे जाने की बात कही:
साथ ही 1 जुलाई को पूरा प्रतापगढ़ जिला बंद करने का भी निर्णय लिया गया. इस दौरान आवश्यक सेवाओं को बंद से मुक्त रखे जाने की बात कही गई है. पुलिस और प्रशासन द्वारा स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए पहले ही इंटरनेट सेवाएं बंद है साथ ही पूरे जिले में धारा 144 लागू की गई है. लोगों से कानून एवं व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने की अपील की गई है.