नई दिल्ली: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मंगलवार को मशहूर उद्योगपति और शापूरजी पालोनजी समूह के प्रमुख पालोनजी मिस्त्री के निधन पर शोक जताया और कहा कि वे आधारभूत ढांचा एवं उद्योग निर्माण के अगुआ थे जिनका राष्ट्र निर्माण एवं धन सृजन में योगदान लम्बे समय तक याद रखा जायेगा.
मिस्त्री का सोमवार देर रात मुंबई स्थित उनके आवास पर निधन हो गया. वह 93 वर्ष के थे. मिस्त्री, टाटा समूह के सबसे बड़े व्यक्तिगत शेयरधारक थे. समूह में उनकी 18.4 प्रतिशत हिस्सेदारी थी. राष्ट्रपति भवन ने कोविंद के हवाले से ट्वीट किया कि मैं यह जानकर दुखी हूं कि पालोनजी मिस्त्री अब नहीं रहे. वे आधारभूत ढांचा एवं उद्योग निर्माण के अगुआ थे. राष्ट्र निर्माण एवं धन सृजन में योगदान लम्बे समय तक याद रखा जायेगा. उनके परिवार एवं मित्रों के प्रति संवेदनाएं. सोर्स-भाषा