सहारनपुर: जिले के नकुड़ विधानसभा क्षेत्र में एक पीठासीन अधिकारी की हृदय गति रुकने से मौत हो गई.
सहारनपुर के जिला निर्वाचन अधिकारी अखिलेश सिंह ने बताया कि नकुड़ विधानसभा क्षेत्र में सरसावा के गांव ढिक्का में एक चुनाव बूथ के पीठासीन अधिकारी राशिद अली खान (55) की रविवार रात अचानक तबियत खराब हो गई जिन्हें तत्काल सहारनपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी मौत हो गई .
सिंह ने बताया कि चुनाव ड्यूटी के लिए राशिद रविवार शाम गांव ढिक्का पहुंचे थे. वह मूल रूप से सहारनुपर जिले के गांव कैलाशपुर के निवासी थे. सोर्स- भाषा