नई दिल्ली: अयोध्या राम मंदिर और बाबरी मस्जिद विवाद पर सुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला आज आ गया है. इस फैसले को लेकर तरह तरह की टिप्पणियां सामने आ रही हैं. वहीं देशभर में इस फैसले का स्वागत हो रहा है. इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 बजे देश को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से ट्वीट कर इस बारे में बताया गया है.
PMO: Prime Minister Narendra Modi will address the nation at 6 PM this evening pic.twitter.com/t4bh0HhZ38
— ANI (@ANI) November 9, 2019
इससे पहले फैसले को लेकर पीएम मोदी ने भी प्रतिक्रिया दी. पीएम मोदी ने सिलसिलेवार ट्वीट किए. पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि देश के सर्वोच्च न्यायालय ने अयोध्या पर अपना फैसला सुना दिया है. इस फैसले को किसी की हार या जीत के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए. पीएम ने आगे लिखा कि रामभक्ति हो या रहीमभक्ति, ये समय हम सभी के लिए भारतभक्ति की भावना को सशक्त करने का है. देशवासियों से मेरी अपील है कि शांति, सद्भाव और एकता बनाए रखें.
फैसले को किसी की हार या जीत के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए: पीएम मोदी