मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा(Priyanka Chopra), जो कि अब ग्लोबल आइकॉन बन चुकीं हैं, उन्हें दुनियाभर के लोग फॉलो करते हैं. वहीं निक जोनस( Nick Jonas) संग उनकी जोड़ी को भी खूब पसंद किया जाता है. प्रियंका और निक की जोड़ी पर फैंस खूब प्यार लुटाते हैं.
प्रियंका और निक भी अपनी शानदार केमिस्ट्री और कमाल की बॉन्डिंग से फैंस को कपल गोल्स देते हैं. वैसे तो यह कपल अधिकतर ही अपने काम में व्यस्त रहता है, लेकिन मौका मिलते ही दोनों एकसाथ क्वालिटी टाइम बिताने के लिए वेकेशन पर निकल देते हैं.
हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर निक के साथ की कुछ बेहद ही रोमांटिक तस्वीरें शेयर की हैं, जो सोशल मीडिया पर आग लगा रहीं हैं. प्रियंका ने काफी समय से निक के साथ की अपनी कुछ रोमांटिक तस्वीरें शेयर नहीं की थी, ऐसे में फैंस बेसब्री से दोनों के साथ की तस्वीरों का इंतजार कर रहे थे और अब जब तस्वीरें सामने आ गईं हैं तो फैंस का प्यार देखते बन रहा है.
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस वेकेशन के लिए Turks and Caicos Islands में हैं. प्रियंका कभी निक को किस करते हुए तो कभी पूल को इंज्वाय करते हुए तो कभी रिलैक्स मूड में तो कभी पति निक के साथ रोमांटिक होते हुए कई तस्वीरें शेयर की है, जिसपर फैंस खूब प्यार जता रहें हैं.
देखें पोस्ट-
{embed}