नई दिल्ली। पुलवामा हमले के बाद से लेकर अभिनंदन की पाकिस्तान की हिरासत से वापसी तक को लेकर देशभर में कई तरह की बातें सामने आ रही हैं। इसी बीच कांग्रेस लीडर बीके हरिप्रसाद ने पुलवामा हमले को लेकर विवादित बयान दिया है। उन्होंने पुलवामा हमले को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान के बीच मैच फिक्सिंग बताया है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री रविशंकर को यह साफ करना चाहिए कि पीएम मोदी और इमरान खान के बीच क्या मैच फिक्सिंग थी। उनकी जानकारी के बिना पुलवामा का आतंकी हमला नहीं हो सकता।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बीके हरिप्रसाद ने विवादित बयान देते हुए पुलवामा आतंकी हमले को पीएम नरेंद्र मोदी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के बीच मैच फिक्सिंग का नतीजा बताया है। हरिप्रसाद ने कहा कि पुलवामा अटैक के बाद के घटनाक्रम पर यदि आप नजर डालेंगे तो पता चलता है कि यह पीएम नरेंद्र मोदी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के बीच मैच फिक्सिंग थी। हरिप्रसाद ने कहा था कि केंद्रीय मंत्री रविशंकर को स्पष्ट करना चाहिए कि पीएम मोदी और इमरान खान के बीच क्या मैच फिक्सिंग थी।
बता दें कि इससे पूर्व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने भी सीआरपीएफ काफिले पर हुए आतंकी हमले को दुर्घटना बताया था। उनके इस विवाद के चलते भी कांग्रेस को हमले झेलने पड़े थे। खासतौर पर सोशल मीडिया पर दिग्विजय सिंह के बयान के चलते पार्टी को तीखी आलोचना झेलनी पड़ी थी। ऐसे में अब वरिष्ठ कांग्रेसी नेता बीके हरिप्रसाद का यह विवादित बयान भी पार्टी की परेशानियों को बढ़ोन वाला साबित हो सकता है।