नई दिल्ली: जेएनयू हिंसा मामले की बारीकी से जांच करने के लिए एफएसएल की टीम आज जेएनयू परिसर में पहुंची है. जहां टीम द्वारा जेएनयू कैंपस के ऐडमिन ब्लॉक में डोलन सामंता से पूछताछ जारी है. सर्वर रूम से डेटा प्राप्त करने के लिए पहुंची फॉरेंसिक साइंस लैबोरेटरी (एफएसएल) की एक टीम चुनचुन कुमार से भी पूछताछ करेगी.
Delhi: Questioning of Dolan Samanta begins at JNU Admin block. A team of Forensic Science Laboratory (FSL) reached JNU campus (Admin block) to retrieve data from the server room. #JNUViolence https://t.co/kRgBWVjz0P
— ANI (@ANI) January 15, 2020
दरअसल दिल्ली पुलिस ने अपनी जांच के बाद संदिग्धों की लिस्ट तैयार की थी. चुनचुन कुमार और डोलन सामंत के अलावा अक्षत अवस्थी, रोहित शाह और कोमल शर्मा का भी नाम शामिल है. जल्द ही पुलिस इन तीनों को भी पूछताछ के लिए बुला सकती है. दिल्ली पुलिस ने बीते दिनों 9 लोगों की तस्वीर जारी की थी. इसमें जेएनयू छात्र संघ की अध्यक्ष आइशी घोष का भी नाम भी था.
जेएनयू हिंसा मामले को लेकर घबराईं कोमल शर्मा, एनसीडब्ल्यू से लगाई गुहार