अजमेर: आरपीएससी (RPSC) ने शुक्रवार देर शाम आरएएस प्री 2021 का रिजल्ट जारी कर दिया है. रिजल्ट आयोग की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जारी किए गए हैं. 27 अक्टूबर 2021 को आरएएस प्री परीक्षा 2021 का आयोजन किया गया था. ऐसे में रिजल्ट परीक्षा के 24 दिन बाद ही जारी हो गया. आरपीएससी (RPSC) की ओर से आयोजित होने वाली इस परीक्षा में राज्य सेवा में 363 और अधीनस्थ सेवा के 625 पदों पर भर्ती होनी है.
वहीं आयोग ने परिणाम जारी करने के साथ ही कट ऑफ मार्क्स भी घोषित कर दिए है. RPSC की ओर से जारी परिणाम में कुल 20,102 उम्मीदवारों को प्रोविजनल रूप से मुख्य परीक्षा के लिए सफल घोषित किया गया है. प्री के बाद अब मुख्य परीक्षा का आयोजन दिसंबर से मार्च के दौरान करवाया सकता है. इस परीक्षा में छह लाख से ज्यादा ने आवेदन किए, लेकिन परीक्षा में 3 लाख 20 हजार 34 परीक्षार्थी शामिल हुए थे.
आपको बता दें कि इसी महीने के अंत में डॉ भूपेंद्र यादव का कार्यकाल समाप्त हो रहा है. ऐसे में प्री का परिणाम जारी कर यादव ने अपने कार्यकाल में एक और उपलब्धि हासिल कर ली है. आयोग की ओर से जारी कट ऑफ मार्क्स इस प्रकार हैं.
इतना रहा कट ऑफ:-
सामान्य पुरुष-84.72, सामान्य महिला- 79.63, Ews पुरुष- 84.72, Ews महिला- 79.63, Sc पुरुष- 72.69, Sc महिला- 66.20, St पुरुष- 76.85, St महिला- 72.22, Obc पुरुष- 84.72, Obc महिला- 79.63, Mbc पुरुष- 84.72, Mbc महिला- 79.63