जयपुर: राजस्थान बोर्ड की 12वीं कक्षा के वाणिज्य वर्ग का परिणाम जारी हो गया है. बोर्ड अध्यक्ष डॉ डीपी जारोली ने सुबह 11.15 बजे परिणाम घोषित किया. वाणिज्य वर्ग में 36,549 छात्रों ने का पंजीकरण हुआ था. इसमें से 36,068 छात्रों ने परीक्षा दी थी. इसमें से 34,079 छात्र पास हुए हैं. ऐसे में वाणिज्य वर्ग में 94.49 फीसदी छात्र उत्तीर्ण हुए हैं.
VIDEO: प्रगतिशील कांग्रेस नाम से तीसरा मोर्चा हुआ खड़ा..! पूरे घटनाक्रम को लेकर अमित शाह सक्रिय
21, 942 छात्र तो 12,137 छात्राएं सफल हुए:
परीक्षा में 21, 942 छात्र तो 12,137 छात्राएं सफल हुए. बोर्ड ने साइंस के नतीजे पहले ही जारी कर दिए थे. स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट http://rajresults.nic.in/ पर जाकर देख सकते हैं.
Rajasthan Political Crisis: ओम माथुर का बड़ा बयान, मौका मिला तो बनाएंगे सरकार
अब बारी आर्ट की:
राजस्थान बोर्ड ने 12वीं की साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम के रिजल्ट जारी कर दिए हैं. अब सभी की निगाहें आर्ट के रिजल्ट पर हैं. बोर्ड इस बार चार चरणों में नतीजे जारी कर रहा है. ऐसे में तीसरे चरण में आर्ट का रिजल्ट अगले हफ्ते जारी किया जा सकता है. इसके बाद जुलाई के अंत तक दसवीं के नतीजों का भी ऐलान कर दिया जाएगा.