नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गोवा को मुक्त कराने के लिए 1961 में पुर्तगालियों को हराने वाले सैनिकों को रविवार को श्रद्धांजलि दी.
गांधी ने ट्वीट किया कि गोवा के लोगों को उनके मुक्ति दिवस पर मेरी शुभकामनाएं. हम उन सैनिकों और शहीदों को सलाम करते हैं जिन्होंने ऑपरेशन विजय (1961) के दौरान गोवा को मुक्त कराने के लिए पुर्तगालियों को हराया.
My wishes to the people of Goa on their Liberation Day.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 19, 2021
We salute the soldiers and martyrs who defeated the Portuguese during Operation Vijay (1961) to set Goa free.
गोवा को मुक्त कराने के लिए सशस्त्र बलों द्वारा चलाये गए ‘ऑपरेशन विजय’ की सफलता मनाने के लिए हर साल 19 दिसंबर को गोवा मुक्ति दिवस मनाया जाता है. सोर्स- भाषा