Rahul Gandhi ने साधा निशाना, कहा- कर्नाटक सरकार एससी-एसटी विरोधी

बेल्लारी: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि यह सरकार अनुसूचित जाति (एससी) और जनजाति (एसटी) विरोधी है और इसे ‘‘40 प्रतिशत कमीशन’’ वाली सरकार कहा जाता है.

गांधी ने यहां भारत जोड़ो यात्रा को संबोधित करते हुए कहा कि कर्नाटक में भाजपा नीत सरकार एससी और एसटी विरोधी है और इन उत्पीड़ित लोगों के खिलाफ अत्याचार में 50 फीसदी की वृद्धि हुई है. उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य में भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार को ‘‘40 प्रतिशत कमीशन’’ वाली सरकार कहा जाता है, क्योंकि इसका भुगतान करके कोई भी काम किया जा सकता है. सोर्स-भाषा